यदि किसी भौतिक राशि की विमाएँ $M ^{ a } L ^{ b } T ^{ c }$ से सूचित की गई हों तो यह

  • [AIPMT 2009]
  • A
    वेग होगी यदि  $a=1,b=0$ और $c=-1$ हैं |
  • B
    त्वरण होगी यदि $a=1,b=1$ और $c=-2$ हैं |
  • C
    बल होगी यदि $a=0,b=-1$ और $c=-2$ हैं |
  • D
    दाब होगी यदि $a=1,b=-1$ और $c=-2$ हैं |

Similar Questions

व्यंजक$\left[ {M{L^2}{T^{ - 2}}} \right]$ प्रदर्शित करता है

समान विमाओं वाली भौतिक राशियों के युग्म की पहचान करें।

  • [JEE MAIN 2022]

चुम्बकीय फ्लक्स का विमीय सूत्र है

  • [IIT 1982]

कौनसी भौतिक राशियों की विमायें समान हैं

यंग प्रत्यास्थता गुणांक की विमा होगी