यदि किसी भौतिक राशि की विमाएँ $M ^{ a } L ^{ b } T ^{ c }$ से सूचित की गई हों तो यह

  • [AIPMT 2009]
  • A

    वेग होगी यदि  $a=1,b=0$ और $c=-1$ हैं |

  • B

    त्वरण होगी यदि $a=1,b=1$ और $c=-2$ हैं |

  • C

    बल होगी यदि $a=0,b=-1$ और $c=-2$ हैं |

  • D

    दाब होगी यदि $a=1,b=-1$ और $c=-2$ हैं |

Similar Questions

समान विमाओं वाले युग्म को चुनिए

  • [AIEEE 2002]

यदि $\varepsilon_{0}$ निर्वात (मुक्ताकाश) की विघुतशीलता हो तथा $E$ वैघुत क्षेत्र हो तो, $\frac{1}{2} \varepsilon_{0} E^{2}$ की विमा होगी

  • [AIIMS 2014]

बरनौली प्रमेय के अनुसार $P + \frac{1}{2}\rho {V^2} + \rho gh = K$ (नियतांक) $K/P$  की विमाऐं निम्न में से किसके समान होगी

अनोन्य प्रेरकत्व की विमा है-

  • [JEE MAIN 2022]

यदि ऊर्जा $(E)$, वेग $(v)$ तथा समय $(T)$ को मूल राशियाँ माना जाये तो पृष्ठ तनाव की विमा होंगी

  • [AIPMT 2015]